राजनीति में जनसेवा और जनकल्याण ही मेरा उद्देश्य: मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को कहा कि राजनीति में जनसेवा और जनकल्याण ही उनका लक्ष्य है और वह लोगों के प्यार व सहयोग से इसके लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को कहा कि राजनीति में जनसेवा और जनकल्याण ही उनका लक्ष्य है और वह लोगों के प्यार व सहयोग से इसके लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं।
अग्निहोत्री ने यह बात हरोली विधानसभा क्षेत्र की बीटन पंचायत में स्वामी श्री अभेदानंद महाराज (ब्राह्मण) समाधि कुटिया में स्वामी जी के 25वें महानिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में कही। 16 से 20 जुलाई तक आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर भारत के विभिन्न स्थानों से साधु-संतों और स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल देवी-देवताओं की भूमि है और यहां के लोग साधु-संतों के प्रति बहुत आदर रखते हैं।
उन्होंने कहा कि ऊना जिला महान संतों की भी पावन स्थली है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिस प्रकार यह पावन स्थली धर्म व आस्था का प्रतीक तथा सभी के लिए सदमार्ग दर्शन का स्थल है, उसी प्रकार इसका दायरा और अधिक फैलेगा, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने श्री अभेदानंद महाराज (ब्रह्मलीन) समाधि वाली कुटिया में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इसके अलावा, उन्होंने 25 हजार लीटर क्षमता का पानी का टैंक बनाने की योजना की भी घोषणा की।
What's Your Reaction?