भारत में आज से शुरू होगा वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन का आयोजन, 150 देशों के 2000 प्रतिनिधि होंगे शामिल 

वर्ल्ड हेरीटेज कन्वेंशन को लेकर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विरासत का सम्मान करके विकास करेंगे

Jul 21, 2024 - 08:19
 16
भारत में आज से शुरू होगा वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन का आयोजन, 150 देशों के 2000 प्रतिनिधि होंगे शामिल 

भारत में पहली बार वर्ल्ड हेरीटेज कन्वेंशन का आयोजन होने जा रहा है जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में यूनेस्को के महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले और विभिन्न देशों के संस्कृति मंत्री, राजदूत और डोमेन विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। वर्ल्ड हेरीटेज की बैठक में 150 देशों के करीब 2000 प्रतिनिधि आएंगे ये कन्वेंशन आज से शुरू होगा और इसका समापन 31 जुलाई को होगा। इस मौके पर वहां रेलवे, हेरीटेज, हैंडीक्राफ्ट जैसी कई प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी साथ ही एलोरा, कैलाश जैसे कई पुरातात्विक स्थल के डिजिटल डोम बनाए जांएगे जिससे वहां जाकर लोग उन स्थलों को महसूस कर सकेंगे। 

 
वर्ल्ड हेरीटेज कन्वेंशन को लेकर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विरासत का सम्मान करके विकास करेंगे, तीसरी बार सरकार बनने के बाद यह पहला मेगा इवेंट हो रहा है ये विश्व धरोहर समिति का 46वां सत्र मील का पत्थर साबित होगा।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow