उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले वर्ष जनवरी में यहां होने वाले महाकुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को यहां समीक्षा बैठक की और अधिकारियों के गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये।

Jul 20, 2024 - 19:23
 46
उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले वर्ष जनवरी में यहां होने वाले महाकुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को यहां समीक्षा बैठक की और अधिकारियों के गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये।

सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने माफियाओं से मुक्त करायी गयी भूमि पर महिला संरक्षण गृह और गरीबों के लिए आवास बनाये जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द ने महाकुम्भ-2025 के लिए विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के पास माफियाओं से मुक्त करायी गयी जमीन पर मथुरा में बने कृष्णा कुटीर की तर्ज पर महिला संरक्षण गृह बनाने का प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा।

योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शहर के अंदर प्रचार के लिए लगाये गये होर्डिंग के स्थान पर नगर निगम ‘पीपीपी मोड’ पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जिससे एक ही डिस्प्ले बोर्ड पर कई विज्ञापन एक साथ प्रसारित किए जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि मुम्बई और लखनऊ की घटना से सबक लेते हुए घरों के ऊपर लगे बड़े होर्डिंग हटाए जाएं। इसी तरह, कुम्भ-2025 में मेला क्षेत्र और शहर के अंदर इस बार हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी साइनेज लगाये जाएं।

मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र के साथ-साथ शहर में भी जनसुविधाएं बढ़ाने और पार्किंग स्थलों और स्टेशनों के आस-पास भी अच्छे शौचालय, रैनबसेरे, लोगो के बैठने और रूकने के लिए उत्तम व्यवस्थायें और सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नाविकों को प्रशिक्षण और लाइफ जैकेट उपलब्ध करायें जाने के साथ ही उनके साथ बैठक कर एक शुल्क तय करने की कार्रवाई की जाए।

इस समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी और अन्य नेता मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।