पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी सहित कई राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर देश उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद कर रहा है।

Dec 25, 2025 - 11:33
Dec 25, 2025 - 11:33
 8
पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी सहित कई राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर देश उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद कर रहा है। दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं।

‘श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है’ - PM मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि “देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित किया। वे प्रखर वक्ता, ओजस्वी कवि और दूरदर्शी नेता के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।” उन्होंने कहा कि “अटल जी की जयंती उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए आदर्श मानक हैं। उन्होंने सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है।”

PM मोदी करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन

अटल जी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे। यह भव्य स्थल 65 एकड़ में फैला है और इसे लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 65 फुट ऊंची प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसके साथ ही यहां एक आधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है, जहां देश के इन महान नेताओं के जीवन, विचारों और योगदान की झलक देखने को मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।