पंजाब: खन्ना में चलती ट्रेन से गिरकर दो यात्रियों की हुई मौत
जी.आर.पी. खन्ना के इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे चावा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने मीमो के माध्यम से रेलवे पुलिस को सूचना दी थी कि रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हैं। जिसके बाद सरहिंद थाना के एस.एच.ओ. रत्न लाल और उनकी टीम मौके पर पहुंची।
पंजाब के खन्ना से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां खन्ना और लुधियाना रेलवे स्टेशन के मध्य चावा के पास रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों व्यक्तियों की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है सूचना पाते ही जी.आर.पी. (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है हालांकि अभी इन मृत व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है।
जी.आर.पी. खन्ना के इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे चावा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने मीमो के माध्यम से रेलवे पुलिस को सूचना दी थी कि रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हैं। जिसके बाद सरहिंद थाना के एस.एच.ओ. रत्न लाल और उनकी टीम मौके पर पहुंची।
जी.आर.पी. इंचार्ज कुलदीप सिंह के अनुसार दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इनके पास न तो कोई कागजात था और न ही मोबाइल। जिस कारण पहचान करा पाने में मुश्किल हो रही है।
What's Your Reaction?