पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 120 किलो चूरा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 120 किलो नशीले पदार्थ के साथ एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है, पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुप्त के आधार यह कार्रवाई की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कर ली गई है।
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है और मामले में आगे की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?