DC ने घग्गर नदी के जलस्तर को लेकर दी जानकारी, नदी के जलस्तर पर प्रसासन की कड़ी नजर- DC
संगरूर के डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने जिलों में पानी की स्थिति के बार में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी, उन्होंने बताया घग्गर नदी के जलस्तर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है।
लेकिन अभी तक कोई बांध नहीं टूटा है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन की टीमें लगातार मौके पर मौजूद हैं और सेना को भी मदद के लिए तैनात किया गया है, उन्होंने आगे कहा कि पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए कमजोर हिस्सों को भी मजबूत किया गया है।
What's Your Reaction?