गैंगस्टर रोमिल वोहरा का पुलिस ने किया एनकाउंटर, 2 सब इंस्पेक्टर भी हुए घायल
पुलिस की इस कार्रवाई पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भय और अपराध मुक्त हरियाणा ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है।

हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली की काउंटर इंटेलिजेंस ने गुरुग्राम में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार शांतनु की हत्या के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा को एनकाउंटर में मार गिराया, साथ ही उसके 5 साथियों को भी गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में गैंगस्टर की गोली से 2 सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि गैंगस्टर वोहरा लॉरेंस गैंग से जुड़े कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर था। रोमिल करीब 8 महीने पहले इनसे जुड़ा था।
पुलिस की इस कार्रवाई पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भय और अपराध मुक्त हरियाणा ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है। हर नागरिक की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरियाणा पुलिस सदैव प्रतिबद्ध है।
What's Your Reaction?






