हरियाणा में पेंशनधारक विधायकों को मिलेगा 10 हजार रुपए प्रति महीना चिकित्सा भत्ता
कैबिनेट की बैठक में 21 ऐजेंडे चर्चा के लिए लाए गए थे, जिसमें 17 को मंजूरी मिली है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में कई फैसलों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा, इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में 21 ऐजेंडे चर्चा के लिए लाए गए थे, जिसमें 17 को मंजूरी मिली है।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व विधायकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा सुविधा संशोधन 1988 को मंजूरी दी गई है जिसके तहत अब 60 साल से ज्यादा के आयु के पेंशनभोगी विधायकों को हर महीने दस हजार रुपये चिकित्सा भत्ता दिया जाएगा।
What's Your Reaction?