बिक्रम मजीठिया की 14 दिन न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर उनकी अगली पेशी 14 अगस्त को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होगी, हालांकि मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर 6 अगस्त को सुनवाई होगी।
आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बाद शिरोमणि अकाली दल और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की आज 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है साथ ही बैरक बदलने वाली याचिका को भी टाल दिया गया है। बता दें कि बिक्रम मजीठिया की आज 14 दिन की पिछली न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद कोर्ट में पेशी हुई और इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली कोर्ट में सुनवाई हुई।
हालांकि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर उनकी अगली पेशी 14 अगस्त को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होगी, हालांकि मजीठिया की बैरक बदलने की याचिका पर 6 अगस्त को सुनवाई होगी।
What's Your Reaction?