CM विष्णु देव साय का बयान, छत्तीसगढ़ मनाएंगा 25वां रजत जयंती
15 अगस्त से लेकर 21 मार्च 2026 तक ये आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की ओर से आमंत्रित किया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दिल्ली दौरे से लौटने पर अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात हुई। इस साल छत्तीसगढ़ निर्माण का 25वां रजत जयंती वर्ष है।
हम लोग इसे अमृत रजत महोत्सव के रूप में मनाएंगे जो 25 सप्ताह तक चलेगा, 15 अगस्त से लेकर 21 मार्च 2026 तक ये आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की ओर से आमंत्रित किया है।
What's Your Reaction?