दिल्ली के दरियागंज में भरभराकर गिरी बिल्डिंग, तीन लोगों की मौत
दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, जब एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है
दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, जब एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा सद्भावना पार्क के पास हुआ और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा
दोपहर 12:14 बजे दिल्ली फायर सर्विसेज को इमारत गिरने की सूचना मिली। कॉल मिलते ही चार दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं। वहां पहुंचने पर पता चला कि एक पुरानी तीन मंजिला इमारत पूरी तरह धराशायी हो चुकी है। अचानक हुए हादसे से लोग सदमे में आ गए और मलबे से चीख-पुकार की आवाजें सुनाई देने लगीं।
राहत व बचाव अभियान
दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी मशीनों और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाया गया। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक तीन लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। अभी भी कई लोगों के दबे होने की संभावना बनी हुई है, जिन्हें निकालने के लिए अभियान जारी है।
What's Your Reaction?