चिल्लाते हुए चलते ऑटो से कूदे यात्री, चालक के उड़े होश
अजगर को देखकर लोग इतने डर गए कि उन्होंने चलती ऑटो से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि यात्रियों को भी कोई चोट नहीं आई। वहीं, अब यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां अचानक एक ऑटो की छत से अजगर लटकता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। अजगर को देखकर लोग इतने डर गए कि उन्होंने चलती ऑटो से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि यात्रियों को भी कोई चोट नहीं आई। वहीं, अब यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
अजगर को देख यात्री ऑटो से कूद गए
आपको बता दें कि ऑटो भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित झुलनीपुर से 5 यात्रियों को लेकर निचलौल जा रहा था। वहीं, जब ऑटो 12 किलोमीटर आगे पहुंचा तो अचानक एक यात्री ने ऑटो की छत से अजगर को लटकता हुआ देखा। अजगर को देख यात्री के होश उड़ गए और वह चीखने लगा। उसके चीखने पर बाकी यात्रियों ने भी अजगर को देख लिया। जिसके बाद कुछ यात्री चलती ऑटो से कूद गए। वहीं, जब ऑटो की गति धीमी हुई तो बाकी यात्री चीखते हुए ऑटो से उतरकर भाग गए।
इसके बाद घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू किया। वन कर्मियों ने अजगर को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। मामले में जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि अजगर को टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम है, इसलिए सांपों का निकलना आम बात है। यह इलाका सोहागीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगल से घिरा हुआ है। इस इलाके में जंगली जानवरों का आना कोई बड़ी बात नहीं है। लोगों को यात्रा करने से पहले अपने वाहनों की अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिए।
What's Your Reaction?