पंचकूला साइबर पुलिस ने 2 साइबर ठगों को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार
आरोपियों ने एक युवक को सोशल मीडिया की मदद से निशाना बनाया और उससे 14 लाख रूपए ठग लिए थे

पंचकूला साइबर पुलिस ने 2 साइबर ठगों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने एक युवक को सोशल मीडिया की मदद से निशाना बनाया और उससे 14 लाख रूपए ठग लिए थे। जिसके बाद पीड़ित युवक ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया और अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह के और भी सदस्यों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
What's Your Reaction?






