ट्रैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका-चीन में विवाद, चीन ने कहा ‘आखिर तक लड़ेंगे’
अगर अमेरिका अपने हिसाब से चलने की जिद करेगा तो चीन भी आखिर तक लड़ेगा।

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अगर चीन अमेरिका पर लगाया गया 34 फीसदी टैरिफ वापस नहीं लेता है तो उस पर बुधवार से 50 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लागू होगा।
डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा कि सबसे बड़ा दुर्व्यवहार करने वाला देश चीन, जिसके बाजार गिर रहे हैं, ने अपने टैरिफ में 34% की वृद्धि की है, जो कि उसके दीर्घकालिक हास्यास्पद रूप से उच्च टैरिफ (प्लस!) के ऊपर है, दुर्व्यवहार करने वाले देशों को जवाबी कार्रवाई न करने की मेरी चेतावनी को स्वीकार नहीं करता।
डोनाल्ड ट्रंप के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने कहा कि हमारे ऊपर लगे टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी देकर अमेरिका गलती के ऊपर गलती कर रहा है। इस धमकी से अमेरिका का ब्लैकमेलिंग करने वाला रवैया सामने आ रहा है, चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। अगर अमेरिका अपने हिसाब से चलने की जिद करेगा तो चीन भी आखिर तक लड़ेगा।
What's Your Reaction?






