पाकिस्तान के शिक्षा मंत्री ने की दिलजीत दोसांझ और करण औजला की तारीफ, बोले - ‘दुनिया में पंजाबियों का डंका बज रहा है’
राणा सिकंदर हयात ने कहा कि पहले दुनिया में बहुत कम लोग पंजाबियों को पहचानते थे, लेकिन आज दिलजीत और करण औजला जैसे कलाकारों ने पंजाबी भाषा और संगीत को वैश्विक मंच पर पहुँचा दिया है।
त ने पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ तथा पंजाबी गायक करण औजला की जमकर सराहना की है। लाहौर में आयोजित पंजाबी कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री ने कहा कि इन दोनों कलाकारों ने पूरी दुनिया में पंजाबियों का नाम रोशन किया है। राणा सिकंदर हयात ने कहा कि पहले दुनिया में बहुत कम लोग पंजाबियों को पहचानते थे, लेकिन आज दिलजीत और करण औजला जैसे कलाकारों ने पंजाबी भाषा और संगीत को वैश्विक मंच पर पहुँचा दिया है।
‘पंजाबी चाहे पाकिस्तान के हों या भारत के, दुनिया में नाम किया है’
कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने कहा कि पंजाबी कलाकारों ने सीमाओं के पार जाकर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, “पंजाबी इधर के हों या उधर के, सबने दुनिया में नाम कमाया है। दिलजीत दोसांझ आज हर जगह चलते हैं - पाकिस्तान, भारत और पूरी दुनिया में।”
‘सारी दुनिया को पंजाबियों ने पुट्ठा कीता’
राणा ने उत्साह से कहा कि पंजाबी संगीत का दुनिया में दबदबा है। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि पहले पंजाबी गानों को लोग ‘पेंडू गीत’ कहकर टाल देते थे, लेकिन अब करण औजला और दिलजीत ने कमाल कर दिया है। उन्होंने पंजाबी में पूछा - “सारी दुनिया को पंजाबियों ने पुट्ठा कीता ए की नहीं?”
हरियाणवी भी बोलने का दावा
मंत्री ने कहा कि वे गर्व से पंजाबी बोलते हैं और उतनी ही अच्छी हरियाणवी भी बोल सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में कई लोग केवल दो भाषाएँ जानते हैं - रांगड़ी और पंजाबी।
‘दिलजीत और करण को पाकिस्तान लाओ, मैं जंग लड़ूंगा’
कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक सिख ने दोनों कलाकारों को पाकिस्तान बुलाने की बात कही। इस पर राणा ने उत्साहित होकर कहा कि वे खुद चाहते हैं कि दिलजीत दोसांझ और करण औजला पाकिस्तान आएं।
उन्होंने कहा, “गीत-संगीत में मैं भी उनके साथ जंग लड़ूंगा।” इस पर सिख प्रतिनिधि ने बराबर की साझेदारी की पेशकश की, जिसे राणा ने तुरंत मंजूर कर लिया।
What's Your Reaction?