BSF के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जवानों को खिलाई मिठाई 

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 2014 में पीएम मोदी ने सियाचिन में तैनात सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाई थी

Oct 31, 2024 - 17:17
 20
BSF के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, जवानों को खिलाई मिठाई 
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। यह पहली बार है जब वह प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात में जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाने कच्छ पहुंचे हैं इससे पहले जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने गुजरात के सुरक्षाबलों के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 

Image

बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 2014 में पीएम मोदी ने सियाचिन में तैनात सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाई थी इसके अगले साल, उन्होंने 1965 के युद्ध में भारतीय सेना की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए पंजाब में तीन युद्ध स्मारकों का दौरा किया। 2016 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया और चीन की सीमा के पास आईटीबीपी, डोगरा स्काउट्स और सेना के जवानों से मुलाकात की। 

Image

2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दिवाली मनाई थी जबकि 2018 में उन्होंने उत्तराखंड के हर्षिल में जवानों को सरप्राइज देकर उनके साथ दिवाली का जश्न मनाया। 

साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाई और 2020 में लोंगेवाला की सीमा चौकी पर जाकर जवानों से मुलाकात की। इसी तरह 2021 में प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाई वहीं पिछले साल उन्होंने कारगिल में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow