LAC पर भारत-चीन के बीच आई नई मिठास, दोनों देशों के जवानों ने एक-दूसरे को बांटी दिवाली की मिठाई
गौरतलब हो कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में एलान किया था कि पिछले कई हफ्तों से चल रही बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त और सैनिकों के पीछे हटने पर समझौते को अंतिम रूप दिया गया है
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर विवादित पॉइंट्स से पीछे हटने को लेकर हुए समझौते के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते में नई मिठास देखने को मिल रही है। दोनों देशों के सैनिक दिवाली के अवसर पर एक-दूसरों को मिठाइयां बांटते नजर आए बता दें कि एक दिन पहले ही भारत और चीन के बीच टकराव का मुद्दा बने डेमचोक और देपसांग इलाकों से दोनों देशों के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई है।
एलएसी पर दोनों देशों के सैनिकों ने दो टकराव बिंदुओं डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर गश्त शुरू हो जाएगी। हालांकि सैनिकों के पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है और रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अभी स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी।
गौरतलब हो कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में एलान किया था कि पिछले कई हफ्तों से चल रही बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त और सैनिकों के पीछे हटने पर समझौते को अंतिम रूप दिया गया है जो चार साल से चल रहे गतिरोध को खत्म करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।
What's Your Reaction?