Haryana News: सीएम सैनी के तंज पर दुष्यंत चौटाला का शायराना अंदाज में जवाब

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी कुछ हफ्ते बाकि है लेकिन हरियाणा की सियासी लड़ाई जमीन के साथ साथ अब सोशल मीडिया पर भी देखी जा रही है.

Aug 22, 2024 - 13:04
 40
Haryana News: सीएम सैनी के तंज पर दुष्यंत चौटाला का शायराना अंदाज में जवाब
Advertisement
Advertisement


हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी कुछ हफ्ते बाकि है लेकिन हरियाणा की सियासी लड़ाई जमीन के साथ साथ अब सोशल मीडिया पर भी देखी जा रही है.
दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सैनी की एक पोस्ट जहां दुष्यंत चौटाला और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर तंज कसा था उनकी इस पोस्ट पर अब पूर्व डिप्टी सीएम ने शायराना अंदाज में पलटवार करते हुए उन्हें करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दे डाली है.

सैनी ने कसा तंज और दुष्यंत ने दी चुनौती

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए लिखा, हुड्डा और दुष्यंत दोनों आपस में अपने पेट के लिए लड़ रहे हैं, प्रदेश के लिए नहीं। सैनी के इस तंज ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी.

 

अब विपक्ष में बैठे JJP के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने सैनी के इस तंज का जवाब शायराना अंदाज में देते हुए कहा, वाक़िफ़ हो जाओगे हरियाणा के हाल से, आप चुनाव लड़कर देखिए करनाल से." इस बयान के साथ दुष्यंत ने सीधा सैनी को चुनौती दी कि वे करनाल से चुनाव लड़ें और हरियाणा की जनता का सामना करें.

करनाल से चुनाव की चुनौती

​​​​​​​दुष्यंत चौटाला की इस चुनौती के बाद करनाल विधानसभा सीट पर सियासी तापमान और बढ़ गया है. करनाल सीट पर पहले से ही सैनी के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल बना हुआ है, और दुष्यंत की यह चुनौती इसे और भी कठिन बना सकती है. करनाल में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बदलते रुख के बीच सैनी के लिए यहां से चुनाव लड़ना अब एक बड़ी चुनौती बन गया है.

 

हुड्डा भी क्या देंगे जवाब ?

​​​​​​​हालांकि, सैनी के इस बयान पर अब तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कोई रिएक्शन नहीं आई है. उनकी चुप्पी भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि हुड्डा इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और यह सियासी तकरार किस दिशा में जाती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow