राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर CM नायब सिंह सैनी ने 'रन फॉर यूनिटी' को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई और उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।
कुरुक्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही उन्होंने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस 'रन फॉर यूनिटी' में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे सैकड़ों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रेरणा दी और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई और उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।
What's Your Reaction?