संगम नगरी में PM मोदी का आज कार्यक्रम, करीब 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे साथ ही वह अक्षय वट वृक्ष स्थल, हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में भी दर्शन और पूजन करेंगे। 

Dec 13, 2024 - 08:08
 11
संगम नगरी में PM मोदी का आज कार्यक्रम, करीब 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी करीब 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। महाकुंभ 2025 से पहले मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में हजार 670 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिसमें 10 नए फ्लाईओवर, पक्के घाट, गंगा नदी पर बना नया रेलवे पुल आदि शामिल हैं। 

प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे साथ ही वह अक्षय वट वृक्ष स्थल, हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में भी दर्शन और पूजन करेंगे। 

प्रयागराज में पीएम मोदी अखाड़ा परिषद के साधु संतों से भी आशीर्वाद लेंगे साथ ही प्रयागराज के संत समाज की ओर से भी नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी संगम नोज पर बन रहे पंडाल में लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तमाम नेता भी मौजूद रहेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow