दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच, कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच, कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। नई दिल्ली से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रही शिला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया गया है, आगामी चुनावों में दिल्ली की सत्ता में वापसी की उम्मीद के साथ कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेता को मैदान में उतारा है।
वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने पहली लिस्ट में पटपड़गंज से अनिल चौधरी को टिकट दिया है. इस सीट पर उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अवध ओझा से होगा. वहीं मुस्तफाबाद से कांग्रेस ने अली मेहदी को उतारा है, यहां उनका मुकाबला आप के आदिल अहमद खान से होगा. इसके अलावा सीलमपुर से कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को अपना प्रत्याशी बनाया है. सीलमपुर सीट पर आप ने जुबैर चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है
बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीस चुनाव समिति की बैठक बुलाई थी। जिसके बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस जल्द ही दिल्ली चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। जहां अब पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
What's Your Reaction?