PM मोदी आज युवाओं के लिए करेंगे बड़ा एलान, 62 हजार करोड़ से ज्यादा प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन
बिहार विशेष पैकेज भी राज्य को कुशल जनशक्ति का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी युवाओं से संवाद भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अब तक की सबसे बड़ी युवा पहल का शुभारंभ करेंगे। 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की ये योजनाएँ शिक्षा, कौशल और रोज़गार पर केंद्रित होंगी। इस ऐतिहासिक घोषणा का केंद्र बिंदु बिहार है, जहाँ लाखों युवा इन नई योजनाओं से सीधे लाभान्वित होंगे। इनमें ITI उन्नयन, नए विश्वविद्यालय, छात्रवृत्तियाँ, कौशल विकास प्रयोगशालाएँ और शिक्षा ऋण योजनाएँ शामिल हैं, जो युवाओं को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी। बिहार विशेष पैकेज भी राज्य को कुशल जनशक्ति का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी युवाओं से संवाद भी करेंगे।
युवा सशक्तिकरण की सबसे बड़ी पहल
आपको बता दें कि PM मोदी की युवा-केंद्रित योजनाओं का विशेष केंद्र बिहार होगा, जहां स्नातक युवाओं को भत्ता, छात्रवृत्ति, स्किल यूनिवर्सिटी और मुफ्त शिक्षा ऋण जैसी योजनाएं शुरू होने जा रही हैं, इसके साथ देशभर में 1,000 ITI अपग्रेड होंगे और 1,200 स्किल लैब शुरू होंगी, NIT बिहटा, चार विश्वविद्यालय और युवा आयोग जैसी पहलें बिहार को नई पहचान देंगी।
PM-सेतु से बदलेंगे ITI
कार्यक्रम की सबसे बड़ी घोषणा PM कौशल और रोजगार परिवर्तन योजना (पीएम-सेतु) होगी, 60,000 करोड़ रुपये के निवेश से 1,000 सरकारी ITI को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा, इसके तहत पटना और दरभंगा के ITI को पहले चरण में चुना गया है, इस योजना से छात्रों को आधुनिक ट्रेड, डिजिटल शिक्षा, इनोवेशन सेंटर और बेहतर प्लेसमेंट सुविधाएं मिलेंगी।
What's Your Reaction?