UP News : क्या हैं UGC के नए नियम? जिनके कारण बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल इस्तीफे की वजह को UGC के हालिया नियमों से जोड़कर देखा जा रहा है।

Jan 26, 2026 - 16:08
Jan 26, 2026 - 16:12
 8
UP News : क्या हैं UGC के नए नियम? जिनके कारण बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल इस्तीफे की वजह को UGC के हालिया नियमों से जोड़कर देखा जा रहा है।

अलंकार अग्निहोत्री की इस्तीफे के मुख्य कारण

अलंकार अग्निहोत्री ने अपने इस्तीफे के पीछे मुख्य वजहें बताई कि UGC के नए नियम, जिन्हें वह जनरल कैटेगरी या स्वर्ण समाज के छात्रों के अधिकारों के खिलाफ मानते हैं। उनके अनुसार, ये मुद्दे केवल प्रशासनिक फैसले नहीं, बल्कि समाज के एक बड़े वर्ग की गरिमा और अधिकारों से जुड़े हैं।

ब्राह्मण समाज के सम्मान की रक्षा का दावा

इस्तीफा भेजने के बाद अग्निहोत्री ने कहा कि यह कदम उन्होंने ब्राह्मण समाज के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए उठाया है। उन्होंने प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मौन ने समाज के भरोसे को झकझोर दिया है। उन्होंने सभी ब्राह्मण सांसदों और विधायकों से पद छोड़कर जनता के साथ खड़े होने की अपील भी की।

क्या है UGC के नए नियम?

UGC ने हाल ही में सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में Equal Opportunity Centre, Equity Committee, 24x7 हेल्पलाइन और Equity Squads का गठन करना जरूरी कर दिया है। आयोग का कहना है कि इनका उद्देश्य SC, ST और OBC छात्रों के साथ होने वाले जातिगत भेदभाव को रोकना और उसकी निगरानी करना है। नियमों का पालन न करने पर संस्थानों की मान्यता रद्द करने या फंडिंग रोकने का प्रावधान भी रखा गया है।

UGC के आंकड़ों के अनुसार, 2020 से 2025 के बीच भेदभाव से जुड़ी शिकायतों में 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। रोहित वेमुला और पायल तड़वी जैसे मामलों के बाद सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को भी इन नियमों की पृष्ठभूमि में अहम माना जा रहा है।

जनरल कैटेगरी के छात्रों की आपत्तियां

विरोध कर रहे छात्रों और संगठनों का कहना है कि ये नियम एकतरफा हैं। उनका आरोप है कि ड्राफ्ट में ‘झूठी शिकायत’ पर कार्रवाई का जो प्रावधान था, उसे अंतिम नियमों से हटा दिया गया। इससे बिना ठोस सबूत के किसी छात्र या शिक्षक पर भेदभाव का आरोप लगने और उसके करियर पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।