Delhi : दिल्ली पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने गाड़ी चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, फिल्मी स्टाइल में सदस्यों को किया गिरफ्तार
चोरों ने पकड़े जाने के डर से पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया है।
दिल्ली पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) ने राजधानी दिल्ली में गाड़ी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने विवेक विहार और आसपास के इलाकों में फिल्मी स्टाइल में इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
मिली शुरूआती जानकारी के अनुसार इस गैंग के सदस्य एनजीओ के नाम पर फर्जी रेड डालकर और लग्जरी गाड़ियां चोरी करके उनका पार्ट्स बेचते थे। पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही इन आरोपियों के पास से बड़ी रकम भी बरामद हुई है।
विवेक विहार इलाके में पुलिस की कार्रवाई के दौरान चोरों ने पकड़े जाने के डर से पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया है।
What's Your Reaction?