पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 1999 के कारगिल युद्ध में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 1999 के कारगिल युद्ध में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अमर हो जाते हैं राष्ट्र के लिए दिए बलिदान
वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज लद्दाख की ये महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्रीय के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं। दिन, महीने, वर्ष, सदियां गुजरती हैं, मौसम भी बदलते हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं। ये देश हमारी सेना के पराक्रमी महानायकों का सदा सर्वदा ऋणी है।
रक्षा मंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के अटूट संकल्प और वीरता का प्रतीक है।
What's Your Reaction?