हरियाणा की छोरी मानसी लाठर ने चमकाया देश का नाम, अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Aug 24, 2024 - 12:02
 45
हरियाणा की छोरी मानसी लाठर ने चमकाया देश का नाम, अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
हरियाणा की छोरी मानसी लाठर ने चमकाया देश का नाम, अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

एमएच वन न्यूज, जींद:

जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव की छोरी मानसी लाठर ने जॉर्डन के ओमान में चल रही अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीत लिया है। मानसी ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने प्रतिद्विंदी खिलाड़ी पर एकतरफा जीत हासिल की है। इससे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है। मानसी लाठर ने इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में अंडर 17 में गोल्ड मेडल जीता था।

मानसी लाठर के ताऊ सतीश पहलवान ने बताया कि मानसी बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक रही है। मानसी लाठर के परिवार में तीन कुश्ती के कोच हैं। मानसी के पिता जयभगवान लाठर सांई के कोच हैं और 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रहे हैं और अनेकों बार के अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे हैं। स्वेच्छा से सीआरपीएफ से एएएसपी के पद से सेवानिवृति ली थी।

बच्चों के भविष्य को देखते हुए वह साई के कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। मानसी लाठर के परिवार ने चार राष्ट्रीय तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं। मानसी लाठर की माता सीमा लाठर भी कोच हैं, जोकि खिलाड़ियों को तरासने का काम कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि उनके दादा फूला नंबरदार का सपना रहा है कि उनकी बेटी विदेशों में खेलकर परिवार का नाम रोशन करें। इसी सपने को पूरा करने के लिए परिवार के सदस्यों ने एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए उसे सपने को पूरा किया। उन्होंने बताया कि गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow