PM मोदी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर किया हमला , कहा - "पहले एक ही परिवार की लगती थीं मूर्तियां"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ दौरे पर हैं। यहां उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ दौरे पर हैं। यहां उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। साथ ही, ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्तियों का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
बिना नाम लिए परिवारवाद पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए परिवारवाद पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक परिवार की मूर्तियां लगती थीं, आज हर विभूति को सम्मान मिल रहा है। पहले एक ही परिवार का गौरव-गान होता था। भाजपा ने हर किसी के योगदान को सम्मान दिया। उन्होंने आगे कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर है। अंडमान में नेताजी ने जहां पर तिरंगा फहराया, वहां उनकी प्रतिमा है। कोई नहीं भूल सकता है कि अंबेडकर की विरासत को मिटाने का प्रयास किया गया।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल के बारे में जानें
राष्ट्र प्रेरणा स्थल 65 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसके निर्माण में 230 करोड़ रुपये की लागत आई है। बता दें कि इसका निर्माण वर्ष 2022 में शुरू किया गया और 2025 में बनकर तैयार हुआ है। राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर 65-65 फीट ऊंची दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियां लगाई गई हैं। हर प्रतिमा का वजन 42 टन है।
95 करोड़ लोग सरकार की योजना से लाभान्वित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले जहां केवल 25 करोड़ लोग सरकार की योजनाओं के दायरे में थे, वहीं आज 95 करोड़ नागरिक इन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सहित देशभर में करोड़ों परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “पहले बैंक खाते कुछ ही लोगों के पास होते थे, उसी तरह बीमा भी संपन्न वर्ग तक सीमित था। हमारी सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक बीमा पहुंचाने का संकल्प लिया। आज प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी योजनाओं से 55 करोड़ लोग जुड़े हैं वे लोग जो पहले बीमा की कल्पना भी नहीं कर सकते थे।”
What's Your Reaction?