वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहुंची मोहाली, पंजाब सरकार ने किया ग्रैंड वेलकम
स्वागत समारोह के दौरान पंजाब सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधायक अमनदीप कौर मौजूद रहेंगे और फूल-मालाओं व ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत करेंगे।
वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिक्रेट टीम आज मोहाली पहुंची, एयरपोर्ट पर पंजाब सरकार की ओर से खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया, स्वागत समारोह के दौरान पंजाब सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधायक अमनदीप कौर मौजूद रहें और फूल-मालाओं व ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
बता दें कि, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहले ही वीडियो कॉल के जरिए खिलाड़ियों को विश्व खिताब जीतने की बधाई दे चुके हैं, उन्होंने कहा कि, पंजाब की बेटियों ने न केवल राज्य बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है, मोहाली एयरपोर्ट पर सुबह से ही खिलाड़ियों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं, एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, छात्र-छात्राएं और महिला संगठनों के सदस्य टीम स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद है।
What's Your Reaction?