India Vs Aus T20: भारत ने कंगारुओं को 48 रन से हराया चौथा मैच, सीरीज में 2-1 की बढ़त
वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 3 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि अक्षर पटेल और शिवम दुबे को 2-2 विकेट हासिल हुई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है।
भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 3 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि अक्षर पटेल और शिवम दुबे को 2-2 विकेट हासिल हुई।
What's Your Reaction?