शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन, देश भर के मंदिरों में की जा रही है मां कुष्मांडा की पूजा
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कालका जी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया और समस्त दिल्ली वासियों की सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन देश भर के मंदिरों में मां कुष्मांडा की पूजा की जा रही है। मां कुष्मांडा देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों में चौथा रूप हैं और उन्हें अष्टभुजा देवी कहा जाता है क्योंकि उनके आठ हाथ होते हैं। उनकी पूजा से रोग, शोक, कष्ट दूर होते हैं और धन, यश तथा आय में वृद्धि होती है।
मां कुष्मांडा को ब्रह्मांड की रचयिता और ऊर्जा प्रदान करने वाली शक्ति माना जाता है। आज की पूजा में उन्हें विशेष रूप से मालपुआ का भोग लगाया जाता है। मान्यता है कि उनकी आराधना से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और स्वास्थ्य, समृद्धि व आध्यात्मिक उन्नति मिलती है।
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन को लेकर राजधानी दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। इस दौरान दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कालका जी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया और समस्त दिल्ली वासियों की सुख शांति के लिए प्रार्थना की।
What's Your Reaction?