पूर्व मंत्री के नाती की गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ फोटो हुई वायरल, राजनीतिक गलियारे में मचा हंगामा
सेतिया परिवार सिरसा की राजनीति में बड़ी पैठ बनाए हुए हैं। सिरसा विधानसभा सीट से गोकुल सेतिया के नाना स्व. लक्ष्मण दास अरोड़ा पांच बार विधायक रह चुके हैं।
हरियाणा में सिरसा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके व पूर्व मंत्री लक्ष्मण दास अरोड़ा के नाती गोकुल सेतिया के कांग्रेस में शामिल होते ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हंगामा मच गया। इस मामले में गोकुल सेतिया ने कहा कि कॉलेज के दिनों में वह गोल्डी बराड़ के साथ पढ़ते थे लेकिन अब उनका कोई लिंक नहीं है।
उन्होंने मौजूदा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब गोपाल कांडा ने उनको बदनाम करने के लिए किया है। गोपाल कांडा बौखलाहट में यह सब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी गैंगस्टरों को कहकर गोपाल कांडा ने उनको जान से मारने की धमकी व रंगदारी मांगने के लिए कहा था।
उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के साथ जब वह फोटो करवा रहे थे, उस समय भी गोल्डी बराड़ पीछे खड़ा था। अगर वह गैंगस्टर था तो सीएम हाउस में पहुंच ही नहीं सकता था। सेतिया ने कहा कि उनका 10-12 साल पुराना फोटो निकालकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
सेतिया परिवार सिरसा की राजनीति में बड़ी पैठ बनाए हुए हैं। सिरसा विधानसभा सीट से गोकुल सेतिया के नाना स्व. लक्ष्मण दास अरोड़ा पांच बार विधायक रह चुके हैं। उनके निधन के बाद उनकी बेटी सुनीता सेतिया ने राजनीतिक विरासत को संभाला। उन्होंने 2014 में भाजपा के टिकट पर सिरसा से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गईं।
इसके बाद उनके बेटे गोकुल सेतिया ने परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाला। 2019 में उन्होंने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा। इस दौरान इनेलो ने उनका समर्थन किया था। हालांकि चुनाव में वे गोपाल कांडा से 602 वोट से हार गए थे। अब मंगलवार को गोकुल सेतिया ने कांग्रेस ज्वाइन की है।
What's Your Reaction?