मोहाली में जिम मालिक पर जानलेवा हमला, 5 राउंड की फायरिंग
पुलिस मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज में आरोपितों को कैद किया गया है।
मोहाली में जिम मालिक पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना मोहाली फेज-2 की है, जहां बदमाशों ने पांच राउंड गोली चलाईं और जिम मालिक विक्की को चार गोलियां विभिन्न भागों में लगीं। जिम मालिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद चंडीगढ़ में भी एक होटल के बाहर गोलीबारी कर आतंक फैलाया, जिसमें होटल के शीशे टूट गए लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज में आरोपितों को कैद किया गया है।
विक्की जिम के बाहर अपनी बलेनो कार में लेटा हुआ था, तभी बाइक पर आए बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। जिम मालिक की टांगों में गोलियां लगी हैं। मौके पर मौजूद मार्केट फेज-2 के चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना फेज-1 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?