कुशीनगर नकली नोट मामले में NIA की एंट्री, बिहार और नेपाल से जुड़े हैं तार
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुशीनगर में बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह पर्दाफाश किया था जो लंबे समय से नकली करेंसी और हथियार तस्करी का रैकेट चला रहा था।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नकली नोट मामले में अब स्थनीय पुलिस के साथ-साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी जांच शुरु कर दी है। एनआईए नकली नोटों की क्वालिटी के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी वहीं अब तक की जांच में यह खुलासा हुआ है कि मामले में पकड़े गए आरोपियों के कनेक्शन बिहार और नेपाल से भी जुड़े हुए हैं।
बता दें कि पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुशीनगर में बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह पर्दाफाश किया था जो लंबे समय से नकली करेंसी और हथियार तस्करी का रैकेट चला रहा था।
पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पांच लाख से रुपये से ज्यादा के नकली नोट के अलावा तीन हजार नेपाली करेंसी, 10 देसी तमंचे, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए थे।
What's Your Reaction?