हरियाणा, यूपी और बिहार में NIA की कार्रवाई, 22 ठिकानों पर छापेमारी
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर आतंक और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क पर शिकंजा कस दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में एक साथ 22 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया।
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर आतंक और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क पर शिकंजा कस दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कई राज्यों में एक साथ 22 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई हथियारों और गोला-बारूद की अवैध तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जांच का हिस्सा है।
हथियार तस्करी के नेटवर्क पर कार्रवाई
NIA सूत्रों के अनुसार, यह नेटवर्क उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय है और अवैध हथियारों की सप्लाई के जरिए अपराध और आतंक से जुड़े संगठनों को सहायता पहुंचा रहा था। एजेंसी ने बताया कि इस गिरोह के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, डॉक्यूमेंट और मोबाइल रिकॉर्ड्स जैसे कई अहम सबूत बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसी को शक है कि यह हथियार तस्करी केवल अपराध जगत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका कनेक्शन आतंकी नेटवर्क से भी हो सकता है।
दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ सकते हैं तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह छापेमारी उस टेरर कॉन्सपिरेसी केस से जुड़ी है, जिसकी जांच के दौरान दिल्ली के लाल किले के पास हुए हालिया ब्लास्ट के कुछ अहम सुराग सामने आए थे। NIA यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ब्लास्ट के आरोपियों या संदिग्धों का इस तस्करी नेटवर्क से सीधा सबंध है या नहीं।
उत्तर भारत में फैला तस्करी गिरोह
NIA की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और हरियाणा तक फैला हुआ था, जो हथियारों और कारतूसों की सप्लाई चेन चला रहा था। यह नेटवर्क काफी समय से पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर था। NIA के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई एक संभावित आतंकी मॉड्यूल की जांच का हिस्सा है। FIR में दर्ज सूचनाओं और हाल ही में मिले नए सुरागों के आधार पर एजेंसी अब दोनों मामलों हथियार तस्करी और टेरर कॉन्सपिरेसी के बीच कनेक्शन तलाश रही है।
What's Your Reaction?