हरियाणा के IPS आत्महत्या केस में बड़ी कार्रवाई, DGP शत्रुजीत सिंह कपूर समेत 13 अधिकारियों पर FIR दर्ज
बता दें कि 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने कई पन्नों के सुसाइड नोट में कुल 13 अधिकारियों के नाम लिए थे, जिनमें हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया के भी नाम हैं
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में एक्शन शुरू हो गया है, चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर समेत उन 13 अधिकारी और पूर्व अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, जिनके नाम सुसाइड नोट में लिखे गए थे।
यह FIR सेक्टर-11 पुलिस थाने में दर्ज की गई, बता दें कि 2001 बैच के हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने कई पन्नों के सुसाइड नोट में कुल 13 अधिकारियों के नाम लिए थे, जिनमें हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया के भी नाम हैं, उनके सुसाइड नोट में उन्होंने आरोप लगाया कि, वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें मानसिक प्रताड़ना, जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न का शिकार बनाया, जिससे वे मानसिक रूप से टूट गए और यह दुखद कदम उठा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, जांच अभी जारी है और सभी साक्ष्यों, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स और प्रशासनिक कागजात की समीक्षा की जा रही है।
What's Your Reaction?