भाखड़ा डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने पर विवाद, पंजाब के विरोध के बाद झुका BBMB
भाखड़ा डैम से सतलुज नदी में पानी छोड़ने को लेकर पंजाब और भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के बीच विवाद तेज हो गया है। बीबीएमबी ने पहले 30,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्णय लिया था
भाखड़ा डैम से सतलुज नदी में पानी छोड़ने को लेकर पंजाब और भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के बीच विवाद तेज हो गया है। बीबीएमबी ने पहले 30,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्णय लिया था, लेकिन पंजाब सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया। पंजाब सरकार ने साफ कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में पानी छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति फिर से उत्पन्न हो सकती है।
पंजाब के दबाव के चलते BBMB को अपने फैसले में बदलाव करना पड़ा है और अब केवल 5,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी ही सतलुज नदी में छोड़ा जाएगा। बीबीएमबी ने बताया था कि डैम में पानी का स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर कुछ अतिरिक्त पानी छोड़ना जरूरी था, लेकिन पंजाब की आपत्तियों को देखते हुए यह मात्रा कम की गई।
यह विवाद पिछले समय से जारी है, जिसमें पंजाब ने हरियाणा को दिए जाने वाले पानी को लेकर भी विरोध जताया है। BBMB के फैसलों को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है और केंद्र सरकार ने डैम की सुरक्षा के लिए CISF की तैनाती भी की है।
इस स्थिति में पंजाब सरकार ने अपने इलाकों की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सतर्क रुख अपनाया है, ताकि बाढ़ से होने वाली तबाही को रोका जा सके। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई और पानी छोड़ने की योजना को लेकर सभी संबंधित पक्षों के बीच बातचीत जारी है।
What's Your Reaction?