Uttrakhand : दिल्ली ब्लास्ट का आरोपी बनाकार ठगों ने लूटे लाखों रुपये, देहरादून से सामने आया चौंकाने वाला मामला
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से डिजिटल अरेस्ट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से डिजिटल अरेस्ट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने खुद को NIA और ATS का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति को दिल्ली ब्लास्ट मामले में फंसाने की धमकी दी और उससे 2.34 लाख रुपये की ठगी कर ली।
NIA अधिकारी बनकर किया कॉल
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून के निवासी दीपक कुमार को 20 नवंबर 2025 को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को NIA नई दिल्ली का सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार बताया और कहा कि दीपक के आधार कार्ड का इस्तेमाल मुंबई में एक सिम कार्ड जारी करने में हुआ है। ठग ने दावा किया कि उस सिम कार्ड का इस्तेमाल दिल्ली ब्लास्ट समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में संदिग्धों ने किया है।
वीडियो कॉल पर आया दूसरा ठग
इसके कुछ देर बाद दीपक को व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई, जिसमें एक अन्य व्यक्ति ने खुद को ATS महाराष्ट्र का अधिकारी बताया। उसने दीपक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी और कहा कि अगर वह सहयोग नहीं करेगा तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद ठगों ने दीपक से कहा कि उनके बैंक खाते में अवैध लेनदेन हुए हैं और जांच के लिए उसके खाते की वेरिफिकेशन जरूरी है। गिरफ्तारी के डर से दीपक ने पहले 84,000 रुपये उनके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए, फिर आरोपियों ने जमानत बांड के नाम पर 1.50 लाख रुपये और मांगे। इस तरह कुल 2.34 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
प्रेमनगर थाने के दरोगा अमित शर्मा ने बताया कि दीपक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर ठगी के इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है और ठगों की पहचान के साथ-साथ रकम की बरामदगी के कोशिश किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?