जादूगर सम्राट शंकर को मिला  "लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड" 

Jul 20, 2024 - 13:52
 19
जादूगर सम्राट शंकर को मिला  "लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड" 
जादूगर सम्राट शंकर को मिला  "लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड" 

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़: 

भारतीय जादू कला ट्रस्ट (रजि.) की और से अयोध्या धाम में दो दिवसीय अखिल भारतीय  "जादू समागम 2024" का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविख्यात जादूगर सम्राट शंकर को भारतीय जादू कला ट्रस्ट की और से लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

जादूगर सम्राट शंकर ने देश विदेश में 30000 से अधिक मैजिक शो किए हैं व इसमें से 20000 से अधिक शो चैरिटी हेतू किए हैं। भारतीय जादू कला ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जादूगर सम्राट शंकर को शाल ओढ़ा कर, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 

यह अवार्ड भारत की प्राचीनतम कलाओं में से एक जादू कला के प्रचार प्रसार के लिए उल्लेखनीय कार्य, सहयोग एवं समर्पण के लिए दिया गया। यह अवार्ड जादूगर सम्राट शंकर के अपने 50 वर्ष के जादू कला के क्षेत्र में अविस्मरणीय, उत्कृष्ट योगदान हेतु जादू कला ट्रस्ट की टीम द्वारा प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन राम मंत्राथॅ मंडपम में किया गया। सम्मेलन में देशभर के प्रमुख जादूगरों ने भाग लिया व जादू के अनुभव सांझा किये। सभी जादूगरों ने एक साथ रामजन्म भूमि में राम लला के पावन, भव्य मंदिर में प्रभू श्री राम जी के दर्शन किए एंव आयोजन समिति का इस भव्य, सुंदर कार्यक्रम के लिए के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow