रास्ता भटक गई सांसद कंगना रनौत, जाना था बठिंडा... जींद पहुंच गया काफिला
पंजाब के बठिंडा कोर्ट में किसानों के आंदोलन दौरान बुजुर्ग महिला पर विवादित टिप्पणी मामले को लेकर पेशी के लिए जा रही थीं।
हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का काफिला दिल्ली से बठिंडा जाते समय रास्ता भटक गया और वह हरियाणा के जींद पहुंच गईं।
कंगना रनौत के काफिले को दिल्ली से रोहतक-महम की ओर जाना था, लेकिन गलती से उनका काफिला दिल्ली-कटरा हाईवे पर चढ़ गया और सोनीपत के रास्ते जींद पहुंच गया। जींद के लोक निर्माण विभाग (PWD) के विश्राम गृह में कंगना करीब 30 मिनट रुकीं, जिसके बाद उन्हें बरवाला के रास्ते फतेहाबाद की ओर रवाना किया गया।
कोर्ट में पेशी के लिए बठिंडा जा रहीं थीं सांसद कंगना रनौत
कंगना रनौत पंजाब के बठिंडा कोर्ट में किसानों के आंदोलन दौरान बुजुर्ग महिला पर विवादित टिप्पणी मामले को लेकर पेशी के लिए जा रही थीं। कोर्ट ने उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की याचिका खारिज की थी, इसलिए उन्हें आज व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होना था
What's Your Reaction?