नहीं थम रही जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने फिर भेजा समन

Jul 10, 2024 - 12:32
 64
नहीं थम रही जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने फिर भेजा समन
नहीं थम रही जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने फिर भेजा समन
Advertisement
Advertisement

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर जैकलीन ED के निशाने पर बनी हुई है। 

अब खबर आ रही है की ईडी की तरफ से दोबारा से जैकलीन फर्नांडीस को समन भेजा गया है। जिसके जरिए इस मामले को लेकर उनसे से फिर से पूछताछ की जाएगी। 

जैकलीन पर आरोप है कि सुकेश ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित हाई-प्रोफाइल लोगों से करीब 200 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी की है इसमें एक्ट्रेस को भी फायदा मिला था। 

सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तार होने के बाद जैकलीन ही नहीं कई और एक्ट्रेस के नाम भी सामने आए थे। इस लिस्ट में नोरा फतेही, चाहत खन्ना और निक्की तंबोली शामिल हैं। 

ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि जैकलीन ठग सुकेश से कीमती गिफ्ट लिया करती थीं। साथ ही कहा गया कि सुकेश ने जैकलीन को श्रीलंका में आलीशान घर खरीद कर दिया था। इस विवाद के कारण कहीं न कहीं उनके एक्टिंग करियर पर भी ग्रहण लग गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow