फिल्म शुरू की तो खत्म किए बिना उठ नहीं पाएंगे, रोंगटे खड़े कर देगी ‘महाराजा’

महाराजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है और रिलीज होते ही साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपती की फिल्म टॉप ट्रेंडिंग में नंबर वन पर बनी हुई है।

Jul 28, 2024 - 16:09
 71
फिल्म शुरू की तो खत्म किए बिना उठ नहीं पाएंगे, रोंगटे खड़े कर देगी ‘महाराजा’

अच्छी फिल्में अगर आप बनाते हैं तो वो लोगों तक पहुंच ही जाती हैं, फिर आप उन्हें प्रमोट करें या ना करें, कोई फर्क नहीं पड़ता। लोग जब एक दूसरे से कहते हैं ना कि फिल्म अच्छी है तो उससे बड़ा प्रमोशन कुछ नहीं होता, ऐसा ही नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म महाराजा के साथ हो रहा है। जी हां विजय सेतुपती की महाराजा देखकर जहां कुछ देर तक दिमाग एकदम सुन्न हो जाता है तो वहीं दिमाग में यही बात आती है कि शुक्र है महाराज हिंदी में है, बॉलीवुड इसका रीमेक नहीं बना पाएगा। यकीन मानिए ये फिल्म अगर आपने देख ली ना तो सो नहीं पाएंगे, ये फिल्म आपके साथ रहेगी।महाराजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है और रिलीज होते ही साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपती की फिल्म टॉप ट्रेंडिंग में नंबर वन पर बनी हुई है। बेशक महाराजा 14 जून को साउथ के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। लेकिन अब ये नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी रिलीज हो गई है और आते ही इसको खूब पसंद भी किया जा रहा है। विजय सेतुपती की महाराजा ऐसी है जो बॉलीवुड की कल्पना से कोसों दूर है।

महाराजा की कहानी सैलून चलाने वाले एक शख्स महाराजा यानी विजय सेतुपती की है। उसकी बेटी के साथ जिंदगी बहुत ही चैन से गुजर रही है। लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि वह पुलिस थाने पहुंच जाता है। वह बताता है कि लक्ष्मी गायब हो गई है। अब लक्ष्मी क्या है? लक्ष्मी को किसने चुराया है? लक्ष्मी के साथ हुआ क्या है? यही महाराजा का कहानी है और जिस तरीके से राइटर-डायरेक्टर नितिलन स्वामीनाथन ने फिल्म की कहानी को बना है, ट्विस्ट डाले हैं और जिस तरह डायरेक्शन का कमाल दिखाया है, वह बेमिसाल है। खास बात यह कि फिल्म में जो कुछ भी हो रहा होता है, वह सभी कैरेक्टर्स को पता होता है, सिर्फ दर्शकों को ही नहीं।महाराजा फिल्म की कहानी साधारण नहीं है, यह आपको सोचने पर मजबूर कर देगी की आगे क्या होने वाला है। एक साधारण नाई जो एक खूंखार गुंडा बन जाता है उसके पीछे क्या कहानी हैं। फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन हैं , फाइटिंग सीन में आपको खूब मजा आने वाला है। फिल्म की शुरुआत बहुत धीमी है, लेकिन धीरे-धीरे जैसे ये आगे बढ़ती है फिल्म को लेकर दिलचस्पी और बढ़ती जाएगी। हालांकि आप फिल्म में कहीं कहीं आपको लग सकता है कि कहानी वर्तमान में चल रही है या भविष्य में। कहानी का पूरा सेटअप बदले पर बना है।

महाराजा फिल्म का निर्माण निथिलन स्वामीनाथन स्वामी ने किया है। विजय सेतुपति अहम किरदार में हैं, उनके साथ फिल्म में अनुराग कश्यप , मणिकंदन, नट्टी और अभिराम अन्य मुख्य किरदार हैं। विजय ने एक नाई का किरदार किया है जिसका नाम महाराजा है। नट्टी पुलिस ऑफिसर बने हैं, सेल्वम की भूमिका में अनुराग कश्यप हैं। हर कलाकार ने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया और जिसे देखने के बाद कहानी में खो जाओगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow