मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत को दिलाया पहला मेडल, शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास

महिला निशानेबाज मनु भाकर ने आज यानी के रविवार, 28 जुलाई को दूसरे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके कांस्य पदक जीत लिया, मनु 0.1 अंक से रजत पदक जीतने से चूक गईं, लेकिन वह ओलंपिक में पदक जीतने वालीं भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं, मनु ने 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पक जीता।

Jul 28, 2024 - 16:29
Jul 28, 2024 - 16:31
 97
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत को दिलाया पहला मेडल, शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास
Advertisement
Advertisement

फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों 2024 में भारत को पहला मेडल मिल गया है, महिला निशानेबाज मनु भाकर ने आज यानी के रविवार, 28 जुलाई को दूसरे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके कांस्य पदक जीत लिया, मनु 0.1 अंक से रजत पदक जीतने से चूक गईं, लेकिन वह ओलंपिक में पदक जीतने वालीं भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं, मनु ने 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पक जीता।

मनु ने 8 निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया, भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता, किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow