तेलुगु फिल्मों के एक्टर नानी ने कहा- मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन हूं

मैं बच्चन सर का बहुत बड़ा फैन हूं, और मुझे यकीन है कि हर कोई उनका फैन है। मुझे पहली फिल्म की प्रेरणा 'अग्निपथ' से मिली थी। वहीं से फिल्म में मेरी रुचि और फिल्म बनाने की चाहत जगी। ये पहली फिल्म है, जिसे मैं (डायरेक्टर के तौर पर) तब बनाना चाहता था जब मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था, लेकिन मैं कभी नहीं बना पाया।

Aug 26, 2024 - 15:02
 30
तेलुगु फिल्मों के एक्टर नानी ने कहा- मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन हूं
Advertisement
Advertisement

तेलुगु फिल्म के स्टार नानी, आगामी एक्शन थ्रिलर “सारिपोधा सानिवारम” में दिखाई देंगे, जिसका हिंदी डब एडिशन “सूर्याज़ सैटरडे” है। उन्हें अच्छी तरह याद है कि बॉलीवुड के साथ उनका प्रेम संबंध कैसे शुरू हुआ।

एक्टर नानी ने कहा कि उन्होंने बचपन में अमिताभ बच्चन अभिनीत “अग्निपथ” देखी थी और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

"मैं बच्चन सर का बहुत बड़ा फैन हूं, और मुझे यकीन है कि हर कोई उनका फैन है। मुझे पहली फिल्म की प्रेरणा 'अग्निपथ' से मिली थी। वहीं से फिल्म में मेरी रुचि और फिल्म बनाने की चाहत जगी। ये पहली फिल्म है, जिसे मैं (डायरेक्टर के तौर पर) तब बनाना चाहता था जब मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था, लेकिन मैं कभी नहीं बना पाया।"

"फिर प्रदर्शन के साथ भी मुझे लगता है कि 'अग्निपथ' ने बाद में एक बड़ी भूमिका निभाई, जैसे कि जब मैं कैरेक्टर के लिए वही स्पार्क चाहता था। मैं हमेशा 'अग्निपथ' जैसी स्क्रिप्ट की तलाश करता था।) इस फिल्म को विवेक अथरेया ने लिखा और डायरेक्ट किया है। "सूर्याज़ सैटरडे" 29 अगस्त को स्क्रीन पर आएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow