Oscars 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ईशान खट्टर की ये फिल्म...टॉप 15 में शामिल

फिल्म होमबाउंड को 2026 के ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म है, जिसे नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है, और इसमें विशाल जेठवा, ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं।

Dec 17, 2025 - 12:45
Dec 17, 2025 - 12:53
 30
Oscars 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ईशान खट्टर की ये फिल्म...टॉप 15 में शामिल
Oscars 2026

98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। 

इस उपलब्धि से करण जौहर बेहद उत्साहित और भावुक नजर आ रहे हैं और इस खास पल को खुलकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। नीरज घेवान के निर्देशन में बनी होमबाउंड में विशाल जेठवा, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को मिली यह पहचान भारतीय सिनेमा के लिए एक अहम मील का पत्थर मानी जा रही है।

ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में कैसे पहुंची होमबाउंड?

16 दिसंबर को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने उन फिल्मों की सूची जारी की, जिन्हें बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। दुनियाभर से आई 86 फिल्मों में से केवल 15 फिल्मों को इस सूची में जगह मिली, जिनमें भारत की ओर से होमबाउंड भी शामिल है।

नीरज घायवान की 'होमबाउंड', ईशान खट्टर और जान्हवी के साथ कान्स 2025 के लिए  चुनी गई - इंडिया टुडे

इस कैटेगरी में होमबाउंड का मुकाबला अर्जेंटीना की बेलेन, ब्राजील की द सीक्रेट एजेंट, फ्रांस की इट वॉज जस्ट ऐन एक्सीडेंट, जर्मनी की साउंड ऑफ फॉलिंग, इराक की द प्रेसिडेंट केक, जापान की कोकुहो, साउथ कोरिया की नो अदर चॉइस, स्पेन की सिराट और स्विट्जरलैंड की लेट शिफ्ट जैसी दमदार फिल्मों से है।

करण जौहर का इमोशनल रिएक्शन

फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने के बाद करण जौहर ने एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि इस वक्त वह गर्व से भरे हुए हैं और खुशी शब्दों में बयान करना मुश्किल है। करण ने कहा कि उन्होंने होमबाउंड की पूरी यात्रा को करीब से देखा है और इस फिल्म को अपनी फिल्मोग्राफी का हिस्सा मानकर वह खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने निर्देशक नीरज घेवान का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने कई सपनों को साकार किया है। कान्स से लेकर ऑस्कर तक की यह यात्रा पूरी टीम के लिए बेहद खास रही है। करण ने पूरी कास्ट और क्रू को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दीं।

क्या है ‘होमबाउंड’ की कहानी?

फिल्म की कहानी दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका किरदार ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने निभाया है। विशाल फिल्म में दलित युवक चंदन कुमार की भूमिका में हैं, जबकि ईशान मोहम्मद शोएब नाम के मुस्लिम लड़के के किरदार में नजर आते हैं। दोनों बचपन से ही सामाजिक भेदभाव, तिरस्कार और गरीबी का सामना करते आए हैं। मुश्किल हालातों के बावजूद उनके सपने बड़े हैं और वे एक बेहतर जिंदगी की तलाश में होते हैं। 

इसी उम्मीद के साथ दोनों पुलिस सेवा में भर्ती होने का सपना देखते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, परिस्थितियां बदलने लगती हैं और उनकी गहरी दोस्ती एक कठिन परीक्षा से गुजरती है। होमबाउंड सिर्फ दो दोस्तों की कहानी नहीं, बल्कि समाज, पहचान और सपनों के बीच के संघर्ष को संवेदनशीलता के साथ पेश करती है-और शायद यही वजह है कि यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खास पहचान बना पाई है।

यह भी पढ़ें : प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ने रचा इतिहास...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow