ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए हमले का भारत से कनैक्शन ? पुलिस ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर एक दर्दनाक घटना हुई, जब अचानक दो लोगों ने हनुक्का त्योहार मना रहे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर एक दर्दनाक घटना हुई, जब अचानक दो लोगों ने हनुक्का त्योहार मना रहे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस दर्दनाक घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पुलिस जांच में जुट गई। इस घटना के तार भारत के तेलंगाना राज्य से जुड़ रहे हैं। इसलिए, तेलंगाना ATS की टीम ने हैदराबाद के टोलीचौकी इलाके में बने साजिद अकरम के दो मंजिला आलीशान घर नजर बनाए हुए है। तेलंगाना DGP कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा कि साजिद अकरम 27 साल पहले ऑस्ट्रेलिया चला गया था और हैदराबाद में अपने परिवार से उसका संपर्क सीमित था।
हैदराबाद से ऑस्ट्रेलिया तक का सफर
पहले मीडिया रिपोर्ट्स में साजिद को पाकिस्तानी मूल का बताया गया, लेकिन तेलंगाना पुलिस ने साफ किया कि वह हैदराबाद का रहने वाला था। उसने हैदराबाद से बी.कॉम की पढ़ाई की। नवंबर 1998 में स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया। वहां उसने इटली मूल की महिला वेनेरा ग्रोसो से शादी की और बस गया। उसका बेटा नवीद ऑस्ट्रेलिया में ही पैदा हुआ। साजिद ने 2001 में पार्टनर वीजा में ट्रांसफर करा लिया था। उसके पिता सऊदी अरब में रहते थे और बाद में उन्होंने हैदराबाद में एक अपार्टमेंट खरीदा था।
फिलीपींस में ली ट्रेनिंग
ऑस्ट्रेलियाई जांच एजेंसियों के मुताबिक, 1 नवंबर 2025 को साजिद और नवीद सिडनी से फिलीपींस गए थे। वे वहां 28 दिन तक रुके और 28 नवंबर को लौटे। उन्होंने कहा था कि वे “दावो” जा रहे हैं। यह इलाका इस्लामिक स्टेट का पुराना गढ़ रहा है। फिलीपींस के अधिकारियों ने बताया कि साजिद ने भारतीय पासपोर्ट, जबकि नवीद ने ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट पर यात्रा की। जांच एजेंसियों को शक है कि दोनों ने दावो में आतंकी ट्रेनिंग ली।
स्पोर्ट्स क्लब के नाम पर लीं छह राइफलें
जांच में सामने आया कि नवीद के IS से संबंधों के बावजूद उसके पिता साजिद को 6 लाइसेंसी राइफलें मिल गईं। उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब का बहाना बनाकर हथियारों के लाइसेंस लिए, जो 2023 में रिन्यू भी हुए। बता दें कि हमले के दौरान पुलिस ने साजिद को मौके पर ही मार गिराया, जबकि नवीद गंभीर रूप से घायल हो गया था। सिडनी हॉस्पिटल में इलाज के बाद अब नवीद कोमा से बाहर आ चुका है और उससे पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?