Delhi : लॉरेंस विश्नोई गैंग के 5 शूटर्स गिरफ्तार, कबड्डी प्लेयर की हत्या के बाद पुलिस का एक्शन
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगवार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगवार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी आरजू बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर गैंग के लिए काम करते थे।
तीन राज्यों में की गई थी बड़ी हत्याएं
गिरफ्तार शूटरों पर चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में तीन बड़े हत्याकांडों को अंजाम देने का आरोप है।
- दिसंबर 2025 : चंडीगढ़ में गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या हुई थी।
- सितंबर 2025 : अमृतसर में लायन बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक आशु महाजन की हत्या।
- जून 2025 : पंचकुला में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नाल्टा की हत्या।
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी सीधे हमले में शामिल थे और वारदातों के बाद राज्यों की सीमाएं पार कर फरार हो गए थे।
अनमोल और आरजू बिश्नोई चल रहे थे गैंग
जांच में पता चला कि गिरफ्तार अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और आरजू बिश्नोई के इशारे पर काम करते थे। वे कॉन्ट्रैक्ट किलिंग में शामिल थे और टारगेट की जानकारी सोशल मीडिया या फोन कॉल के जरिए दी जाती थी। वारदात के बाद आरोपी अलग-अलग शहरों में फर्जी पहचान के सहारे छिप जाते थे।
लंबे समय से थे आरोपी फरार
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पांचों आरोपी लंबे समय से फरार थे और पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस को उनकी तलाश थी। स्पेशल सेल को इनकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कई दिनों की निगरानी और तकनीकी ट्रैकिंग के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?