Indian Navy ने Indian Oil के साथ मिलाया हाथ, हाइड्रोजन फ्यूल बसों की करेगी टेस्टिंग

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(Indian Oil) ने भारतीय नौसेना(Indian Navy) को एक खास तरह की बसें सौंपी हैं जो न डीजल से चलती हैं न बिजली से।

Jul 24, 2024 - 11:01
 12
Indian Navy ने Indian Oil के साथ मिलाया हाथ, हाइड्रोजन फ्यूल बसों की करेगी टेस्टिंग
Indian Navy ने Indian Oil के साथ मिलाया हाथ, हाइड्रोजन फ्यूल बसों की करेगी टेस्टिंग

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को एक खास तरह की बसें सौंपी हैं जो न डीजल से चलती हैं न बिजली से। बल्कि ये स्पेशल ग्रीन बसें हाइड्रोजन फ्यूल पर दौड़ती हैं। दरअसल देश की ई-मोबिलिटी में हाइड्रोजन, सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए ये बसें बनाई गई है। इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एस. एम. वैद्य ने दिल्ली के नौसेना भवन में नेवी प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी के साथ एक एग्रीमेंट साइन करके उन्हें यह हाइड्रोजन सेल फ्यूल बसें दी है।

पर्यावरण और तकनीक को मिलेगा बढ़ावा 

इस मौके पर एडमिरल त्रिपाठी ने कहा, "इंडियन ऑयल और भारतीय नौसेना के बीच की ये साझेदारी विश्वास की नींव पर बनी है। हम इस हाइड्रोजन बस का परीक्षण करेंगे और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे।" इंडियन ऑयल दिल्ली-एनसीआर और गुजरात में 15 बसों का संचालन कर रहा है, जो 300,000 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। इस पार्टनरशिप से पर्यावरण और तकनीक को बढ़ावा मिलेगा और भारतीय नौसेना को भी ईको फ्रैंडली परिवहन के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow