जालंधर में आढ़ती से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी  25 लाख की रंगदारी, गोली मारने की धमकी भी दी 

जालंधर के फिल्लौर में एक आढ़ती से रंगदारी करने का मामला सामने आया है। जहां जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फोन कर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

Jul 24, 2024 - 11:30
 22
जालंधर में आढ़ती से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी  25 लाख की रंगदारी, गोली मारने की धमकी भी दी 
जालंधर में आढ़ती से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी  25 लाख की रंगदारी, गोली मारने की धमकी भी दी 

जालंधर के फिल्लौर में एक आढ़ती से रंगदारी करने का मामला सामने आया है। जहां जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फोन कर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। साथ ही आढ़ती को धमकी देकर कहा गया है कि यदि पैसे नहीं दिए तो तेरे नाम की गोली तैयार है। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

21 जुलाई को आया था फोन 

आढ़ती का नाम सचिन अग्रवाल बताया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उनकी लुधियाना में कमर्शियल कंप्यूटर वे-ब्रिज, सैफाबाद में बर्फ की फैक्टरी और फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। वह 21 जुलाई को गांव सैफाबाद स्थित बर्फ की फैक्टरी में काम देखने गया था। शाम करीब 4 बजे के करीब उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा- सचिन अग्रवाल तुम्हारे लिए लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज आया है कि 25 लाख रुपये तैयार रखें। आपको ज्यादा होशियार होने की जरूरत नहीं है, गोली आपके लिए तैयार है, जब 25 लाख रुपये तैयार हो जाएं तो इस नंबर पर कॉल करके राम-राम बोलकर फोन काट देना। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow