मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद आज आ सकते हैं जेल से बाहर 

दिल्ली शराब नीति मामले में पिछले 17 महीनों से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।

Aug 9, 2024 - 11:36
Aug 9, 2024 - 12:33
 20
मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद आज आ सकते हैं जेल से बाहर 
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दी जमानत, 17 महीने बाद आज आ सकते हैं जेल से बाहर 

शराब नीति केस में पिछले 17 महीनों से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि शराब नीति केस में पिछले साल 26 फरवरी को CBI ने और फिर 9 मार्च को ED ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

10 लाख का भरना होगा बॉन्ड 

बता दें कि सिसोदिया को 10 लाख रुपए का बॉन्ड भरना होगा। वे 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके आज जेल से बाहर आने की उम्मीद हैं। वहीं, कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि केस में अब तक 400 से ज्यादा गवाह और हजारों दस्तावेज पेश किए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में केस खत्म होने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है। ऐसे में सिसोदिया को हिरासत में रखना स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow